Corona Crisis : PM Modi ने सभी CM से की बात, अपनाया Social Distancing का फॉर्मूला | वनइंडिया हिंदी

2020-04-02 38

Prime Minister Narendra Modi on Thursday spoke to the Chief Ministers of all the states through video conferencing .. But during this time a different view was seen. That view is of social distance. In fact, when PM Modi was talking to the Chief Minister of all the states, the country's Home Minister Amit Shah, Health Minister Dr. Harsh Vardhan and Defense Minister Rajnath Singh were also present there. But all the ministers were seen sitting away from each other adopting the formula of social distancing.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की.. लेकिन इस दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. वो नजारा है सोशल डिस्टेंस का. दरसअल जब पीएम मोदी सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्री से बात कर रहे थे तो देश के गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहां मौजूद थे. लेकिन सभी मंत्री सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला अपनाते हुए एक दूसरे से दूर बैठे दिखे

#PMModi #SocialDistancing #oneindiahindi